नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हुई बारिश और तापमान में गिरावट के बावजूद शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर के कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर अब भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में रहा, जिसमें सूक्ष्म कणों (पीएम 2.5) की अधिकता देखी गई। चांदनी चौक में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जहां एक्यूआई 306 रहा। इसके अलावा सिरी फोर्ट में 302, वजीरपुर में 297 और आनंद विहार में 291 एक्यूआई दर्ज किया गया।
सुबह नौ बजे के करीब द्वारका सेक्टर-8 में 286 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 273 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के कारण तापमान में तो कमी आई है लेकिन प्रदूषण के स्तर में अपेक्षित सुधार नहीं दिखा। अशोक विहार 282 के एक्यूआई के साथ प्रदूषित रहा, जबकि सोनिया विहार में यह 272 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।















