मतगणना स्थल पर छोटी से छोटी जरूरत का ध्यान रखें: इंद्र विक्रम सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News: मतगणना स्थल पर छोटी से छोटी जरूरत का ध्यान रखें: इंद्र विक्रम सिंह

डीएम ने मतगणना स्थल की तैयारियों व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश | Ghaziabad News

  •   बढ़ते तापमान को देखते मतगणना दिवस की तैयारियां पूर्ण कर ली जाए | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: लोक सभा सीट गाजियाबाद -12 की ईवीएम मशीने स्ट्रांग रूम, अनाज मंडी, गोविन्दपुरम में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखी गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह की नेतृत्व में एडीएम सिटी  गंभीर सिंह, एसडीएम  सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण व मतगणना दिवस की तैयारी का जायजा लिया गया। Ghaziabad News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तैयारियां में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। मतगणना दिवस पर सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी चूक भी नहीं होनी चाहिए। बढ़ते तापमान को देखते हुए जगह-जगह पानी की व्यवस्था की जाए। सभी निर्वाचन कर्मियों सहित अन्य लोगों को गर्मी से बचाव के लिए पहले ही निर्देशित एवं सलाह दी जाए कि गर्मी होने पर उससे बचाव के लिए क्या-क्या करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:– ब्रिटेन में विमान दुर्घटना, आरएएफ पायलट की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here