Protest of E-rickshaw Driver: ई-रिक्शा चालकों का जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Hanumangarh News

Protest of E-rickshaw Driver: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ई-रिक्शा खड़े करने के लिए जगह निर्धारित न होने की वजह से टैम्पो चालकों के साथ आए दिन हो रहे विवाद से नाराज ई-रिक्शा चालकों ने शनिवार को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने ई-रिक्शा खड़े करने के लिए जगह निर्धारित कर आए दिन होने वाले विवाद से निजात दिलाने की मांग प्रशासन से की। ई-रिक्शा चालक मांग के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। Hanumangarh News

ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि हनुमानगढ़ शहर में करीब 1500 ई-रिक्शा संचालित हैं जो हर रोज चलते हैं। लेकिन ई-रिक्शा ठहराव के लिए कोई स्थाई प्रशासन की ओर से निर्धारित नहीं किया गया है। इसकी वजह से यातायात पुलिस कर्मी चालान काट देते हैं। टैम्पो चालकों के साथ भी सवारी को लेकर आपस में विवाद होता रहता है। इस कारण ई-रिक्शा चालक परेशान हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या का समाधान करवाने के लिए जिला कलक्टर व जिला परिवहन अधिकारी को कई बार ज्ञापन सौंपे गए लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया। Hanumangarh News

उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का स्थाई समाधान निकालकर ई-रिक्शा खड़े करने के लिए जगह सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर ई-रिक्शा खड़े करने के लिए जगह निर्धारित नहीं की जाती है तो टैम्पो आदि खड़े करने वाले स्टैंड भी हटवाए जाएं। उन्होंने विधायक व नगर परिषद सभापति से भी गुहार लगाई कि वे उनकी समस्या का हल करवाएं। अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अत्तर सिंह, नक्षत्र सिंह, विपिन कुमार, गोपीसिंह, मलकीत सिंह, सोनूसिंह, कृष्ण, चिमनलाल, सतवीर सिंह, विष्णु शर्मा सहित कई अन्य ई-रिक्शा चालक मौजूद थे। Hanumangarh News

RBSE 10th 12th Result 2024 Update: उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच करवा सकेंगे 10वीं-12वीं के विद्यार्…