हमसे जुड़े

Follow us

11.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More

    Family ID: ‘या तो मेरा परिवार पहचान पत्र बनवा दो या मेरी शादी करा दो’

    Family ID
    पेंशन की शिकायत लेकर डीसी दफ्तर पहुंचा बुजुर्ग

    पेंशन की शिकायत लेकर डीसी दफ्तर पहुंचा बुजुर्ग | Family ID

    • डीसी ने जल्द समस्या का समाधान कराने का दिया आश्वासन  

    रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। सिर पर दूल्हे का सेहरा और हाथ में शिकायत पत्र। बुधवार की दोपहर बाद एक 71 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को रेवाड़ी के डीसी ऑफिस के बाहर खड़ा देख हर कोई देखता ही रह गया। शिकायत लेकर जब बुजुर्ग डीसी दफ्तर में घुसा तो डीसी भी देखते ही रह गए। साथ ही उसने एक अजीब सी डिमांड भी कर दी। बुजुर्ग ने कहा कि या तो मेरा परिवार पहचान पत्र बनवा दो या फिर मेरी शादी करा दो। Rewari News

    अकेले शख्स की फैमिली आईडी बनवाने का कोई ऑप्शन नहीं | Family ID

    दरअसल, मामला यह है कि रेवाड़ी शहर से सटे नया गांव निवासी 71 वर्षीय सतबीर का परिवार में उसके अलावा कोई नहीं है। वह अकेले ही रहते हैं, जिस कारण उनका परिवार पहचान पत्र नहीं बन पाया। चूंकि अकेले शख्स की फैमिली आईडी बनवाने का कोई ऑप्शन ही नहीं है। जिसके बिना न तो उनकी बुढ़ापा पेंशन बन रही है और न ही उसके मकान की मरम्मत के लिए कोई अनुदान मिल पा रहा है। Haryana News

    बुधवार को सतबीर मदद के लिए जिला न्यायालय में एडवोकेट कैलाश के पास पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई। बुजुर्ग की समस्या देख एडवोकेट कैलाश चंद ने हरियाणा सरकार के सचिव, सिटीजन रिसोर्स इन्फॉर्मेशन विभाग, डायरेक्टर सोशल वेलफेयर विभाग, डीसी, एडीसी व समाज कल्याण विभाग को पत्र भेजकर मांग करते हुए बताया कि सतबीर की पत्नी का स्वर्गवास छह वर्ष पहले हो गया। अब वह अकेला है, परिवार में ओर कोई भी सदस्य नहीं है। Rewari News

    सरकार का कहना है कि अकेले इंसान का परिवार पहचान पत्र नहीं बनाया जाएगा। पीड़ित ने ईमेल से भेजे पत्र के माध्यम से परिवार पहचान पत्र, पेंशन बनाने व अन्य सरकारी स्कीमों को दिलवाने का आग्रह किया। इसके साथ ही बुधवार को जिला सचिवालय पहुंचकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा से भी मुलाकात की। Family ID News

    यह भी पढ़ें:– Fake Currency Case: शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ देख छापे नकली नोट

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here