भड़काऊ बयानबाजी पर चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

Election Commission

अनुराग और प्रवेश को दिल्ली चुनाव प्रचार पर लगाया प्रतिबंध ( Election Commission )

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और पश्चिमी दिल्ली से पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह को दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Election Commission ) प्रचार के दौरान दिये गये विवादित बयान को देखते हुए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर करने का आदेश है। आयोग का यह आदेश बुधवार को तत्काल प्रभावी हो गया और अगले आदेश तक मान्य रहेगा। ठाकुर ने रिठाला में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो… को। का नारा लगवाया था।

वर्मा ने नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे धरना-प्रदर्शन को लेकर विवादित बयान दिया था जिसे लेकर विपक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया था। दिल्ली कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।