Chandan Mishra murder case: भोजपुर (बिहार)। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में मंगलवार प्रातः उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जब एसटीएफ और जिला पुलिस का सामना चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपियों से हुआ। यह मुठभेड़ बिहिया रेलवे स्टेशन के पास हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Bhojpur Encounter
पटना एसटीएफ को सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल अपराधी हथियारों के साथ बिहिया क्षेत्र में मौजूद हैं। तत्पश्चात भोजपुर पुलिस के सहयोग से एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो अपराधी पैरों में गोली लगने से घायल हो गए और एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराधियों की पहचान और जब्ती | Bhojpur Encounter
पुलिस अधीक्षक कार्यालय भोजपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, घायल अपराधियों की पहचान बलवंत कुमार सिंह, पिता जंगबहादुर सिंह (निवासी: बक्सर), और रविरंजन कुमार सिंह, पिता केश्वर सिंह (निवासी: भोजपुर) के रूप में हुई है। जबकि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अभिषेक कुमार, पिता गोपाल प्रसाद (निवासी: बक्सर) है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन और चार कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वे पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई हत्या में भी संलिप्त थे। साथ ही, वे किसी ग्रामीण को भी निशाना बनाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात टल गई। पुलिस इस घटना के अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। उम्मीद है कि पूछताछ के आधार पर पूरे चंदन मिश्रा हत्याकांड की परतें जल्द ही खुलेंगी। Bhojpur Encounter
Faridabad earthquake: हरियाणा का फरीदाबाद कांपा! भूकंप के झटकों से डरे लोग!