आमदनी बढ़ाने के लिए बागवानी को अपनाए किसान: उपायुक्त

DC Ajay Kumar
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि विभाग ने हरियाणा में 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल बागवानी फसलों के अंतर्गत लाने का लक्ष्य रखा।

बागवानी को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान योजनाएं क्रियान्वित, पोर्टल पर करें आवेदन

  • जिला के सभी गांवों में चलाया जाएगा अभियान, अलग अलग टीमों का किया गठन

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। उपायुक्त अजय कुमार ने जिला के किसानों से बागवानी (Gardening) को अपनाने का आह्वान किया है और कहा कि सरकार द्वारा बागवानी क्षेत्र का विस्तार करने के उद्देश्य से विभिन्न अनुदान योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान खुशहाल बागवानी पोर्टल व कौशल पोर्टल पर आवेदन कर विभागीय योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इनकी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2031 जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:– चींटियों से हैं परेशान तो अपनाएं ये समाधान

उन्होंने बताया कि उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में विभाग ने हरियाणा में 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल बागवानी फसलों के अंतर्गत लाने का लक्ष्य रखा है। (Gardening) उन्होंने कहा कि सरकार एवं बागवानी विभाग का ध्यान फसल विविधकरण पर है, ताकि भूमिगत पानी की बचत की जा सके। उन्होंने कहा कि बागवानी विभाग का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हैं।

इसी के मद्देनजर बागवानी विभाग ने बागवानी फसलों के क्षेत्र के विस्तार हेतु जिला में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा किसान बागवानी (Gardening) की खेती करने के लिए प्रेरित हो और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अधिक मुनाफा कमा सकें। उन्होंने बताया कि बागवानी फसल क्षेत्र विस्तार के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जिला के सभी गाँव में 8 मई से 18 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बागवानी क्षेत्र विस्तार योजना के तहत बाग लगाने, फूलों की खेती करने, सब्जियों की खेती, मशरूम, औषधियों के पौधे अथवा सुगंधित पौधे आदि लगाने पर अलग-अलग अनुदान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बागवानी की फसलों को नकदी फसलें कहा जाता है, इससे किसानों की आय बढ़ना लाजमी है।