Fatehabad Traffic Police: फतेहाबाद(सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में फतेहाबाद पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय है, बल्कि जनसेवा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के मूल्यों पर भी पूर्णत: खरा उतर रही है। आज इसी भावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण सामने आया जब यातायात पुलिस ने एक राहगीर का खोया हुआ मोबाइल फोन सुरक्षित तरीके से लौटाकर मानवता की मिसाल पेश की। Fatehabad News
थाना यातायात फतेहाबाद में तैनात मुख्य सिपाही राजेंद्र सिंह लाल बत्ती चौक से बीघड़ चौक के मध्य गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सड़क पर एक मोबाइल फोन मिला। मुख्य सिपाही राजेंद्र ने मोबाइल को उठाकर उसकी वास्तविक पहचान सुनिश्चित की और सत्यापन उपरांत फोन को उसके सही मालिक को सुरक्षित सौंप दिया। राहगीर ने पुलिस की इस ईमानदार कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए फतेहाबाद पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस की ऐसी पहल जनता के विश्वास को और मजबूत करती है।
इस घटना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस ने मुख्य सिपाही राजेंद्र सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “फतेहाबाद पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं, बल्कि जनता की सहायता, सुरक्षा और विश्वास को मजबूत करना भी है। ऐसे पुलिसकर्मी विभाग की गरिमा को बढ़ाते हैं। फतेहाबाद पुलिस ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जनसेवा और पारदर्शिता के साथ कार्य जारी रहेगा। Fatehabad News















