श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिति की पहल
हनुमानगढ़। जंक्शन में ओवरब्रिज के नजदीक स्थित श्री गुरु रविदास गुरुघर में बुधवार को श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिति की ओर से भवन निर्माण कार्य के लिए 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। यह राशि श्री गुरु रविदास सेवा समिति के अध्यक्ष रामपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को सौंपी गई। समिति अध्यक्ष रामपाल सिंह ने सहयोग के लिए श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिति सदस्यों का आभार जताते हुए बताया कि श्री गुरु रविदास गुरुघर का पुराना भवन काफी नीचा हो चुका था। Hanumangarh News
इस वजह से काफी समस्या पैदा हो रही थी। समिति सदस्यों ने करीब दो साल पहले प्रस्ताव पास कर निर्णय लिया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में गुरुघर भवन का पुनर्निर्माण करवाया जाए। इसके बाद पुराने भवन के पीछे खाली पड़ी जगह पर नए भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। करीब दो साल से गुरुघर के नए भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जनसहयोग से अब तक 50 से 55 लाख रुपए का खर्च आ चुका है। अब छत लगाने का कार्य किया जाना है। इस पर करीब बीस लाख रुपए का खर्च अनुमानित है। उन्होंने इसके लिए सर्वसमाज से आर्थिक सहयोग की अपील की। Hanumangarh News