पीजी कक्षाओं में लहराया सफलता का परचम, यूनिवर्सिटी टॉपर्स का अभिनंदन

Hanumangarh News
पीजी कक्षाओं में लहराया सफलता का परचम, यूनिवर्सिटी टॉपर्स का अभिनंदन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला मुख्यालय के अबोहर बायपास स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने पोस्ट ग्रेजुएट के विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया है। गणित, फिजिक्स, रसायन विज्ञान, जूलोजी, बोटनी व कम्प्यूटर साइंस की परीक्षाओं में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में नाम दर्ज कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को कॉलेज कैम्पस में हुए कार्यक्रम में टॉपर्स का अभिनंदन किया गया। बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन ने हमेशा अनुशासन को सर्वोपरि माना है। Hanumangarh News

अनुशासित युवा ही ला सकता है श्रेष्ठ परिणाम : तरुण विजय

अनुशासित युवा ही श्रेष्ठ परिणाम दे सकता है। यही संस्थान की पहचान है। किसी भी शिक्षण संस्थान का असली परिचय उसके परिणाम से होता है। हमें खुशी है कि हमारे कुशल व योग्य व्याख्याताओं के मार्गदर्शन में मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया है। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज अपने श्रेष्ठ परिणामों के लिए ही जाना जाता है और पूरे राजस्थान में कॉलेज का अपना महत्व है। प्रबंध समिति के चेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंधन स्टूडेंट्स की सुविधाओं के प्रति समर्पित रहता है। स्टूडेंट्स इन सुविधाओं का बखूबी लाभ लें। उन्होंने कहा कि हर साल यूनिवर्सिटी टॉपर्स की सूची हमें गौरव प्रदान करती है। Hanumangarh News

उम्मीद है, यह क्रम साल दर साल जारी रहेगा। प्रशासक परमानंद सैनी ने कहा कि हर बार की तरह बेहतरीन परिणाम से हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे भी इस तरह के परिणामों की उम्मीद जताई। प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहा कि जब परिणाम आता है तो न सिर्फ छात्र-छात्राओं बल्कि सबकी उम्मीद टिकी रहती है। खुशी है कि छात्र-छात्राओं ने हर साल की तरह इस बार भी गर्व करने लायक परिणाम दिया है। बी एड कॉलेज प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी ने कहा कि पढ़ाई हो या अनुशासन, बेबी हैप्पी कॉलेज के स्टूडेंट्स हमेशा अव्वल रहे हैं।

ये हैं यूनिवर्सिटी टॉपर्स

बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट गणित विषय में मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद सलीम, दिनेश कुमार व कमल किशोर सुमराणी, फिजिक्स में नीनू सेतिया, दिव्या शर्मा व मनोज कुमार, रसायन विज्ञान में नुर्शद अली, आशिमा व दीपिका, जूलोजी में आंचल, करीना व महक प्रीत कौर, बोटनी में रेखा, प्रवीण कौर व इंदू शर्मा, कम्प्यूटर साइंस में समीक्षा, यशिका व दक्ष छाबड़ा ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में स्थान हासिल किया है। इस मौके पर वाइस चेयरमैन रौनक विजय, डॉ. राजकुमार अरोड़ा, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. कमलदीप सिंह व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे। Hanumangarh News

Summer Vacations Cancelled: रिकॉर्डतोड़ तापमान के बावजूद इन नन्हें बच्चों की नहीं हुई छुट्टी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here