हमसे जुड़े

Follow us

21.9 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home अन्य खबरें गुजरात में बा...

    गुजरात में बारिश के बाद आई बाढ़, चार लोगों की मौत

    Flood, Rain, Died, Indian Army, NDRF, Airlift, Safe, Gujarat

    अहमदाबाद: गुजरात में दो दिन से हो रही बारिश की वजह से राज्य के कई इलाकों में बाढ़ (Flood) आ गई है। इससे हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। एयरफोर्स, आर्मी और एनडीआरएफ को बचाव के काम में लगाया गया है। अब तक 6235 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 12 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है। राज्य में 24 घंटे के दौरान सभी 33 जिलों में बरसात हुई है। सबसे ज्यादा 325 मिलीमीटर बारिश सुरेंद्रनगर के चोटिला में हुई है। कुछ दिन पहले यहां 600 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। वेदर डिपार्टमेंट ने शनिवार से अगले 24 घंटे तक तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

    इस सीजन में 61 की मौत | Flood

    • बारिश की वजह से हुए हादसों में दो लोगों की मौत अमरेली और राजकोट जिलों में हुईं।
    • उधर, हिम्मतनगर के गंभोई में एक प्राइवेट बस ओवर ब्रिज से गिर गई।
    • इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, आठ लोग घायल हुए हैं।
    • इस सीजन में बारिश से राज्य में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है।
    • राज्य सरकार ने हालात से निपटने के लिए एयरफोर्स और आर्मी से भी मदद मांगी है।
    • बचाव के काम में एयरफोर्स के चार हेलिकॉप्टर (MI-17V5) लगाए गए हैं।
    • ध्रांगधरा में कुडा गांव के पास बाढ़ में फंसे 35 लोगों को सेना ने बाहर निकाला।
    • इनमें 3 दिन की एक बच्ची भी शामिल है। करीब 12 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है।
    • 11 लोग मोरबी जिले के मलिया मियाना गांव में बाढ़ के बीच एक छत पर बैठे थे।
    • लंबड़ी, सायला और चोटिला तालुका के अलग-अलग गांवों में फंसे तीन लाेगों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर बुलाए गए थे।
    • अहमदाबाद में भी 70 लोगों के फंसे होने की सूचना है।
    • सेना से उन्हें भी निकालने की गुजारिश की गई है।

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।