महाराष्ट्र में चार केंद्रीय मंत्री निकालेंगे जन आशीर्वाद यात्रा

New Delhi
New Delhi: कांग्रेस नेता तजिंदर सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल

औरंगाबाद/मुंबई (एजेंसी)। मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए चार मंत्री 16 अगस्त से महाराष्ट्र में जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। उल्लेखनीय है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे, डॉ. भागवत कराड, डॉ. भारती पवार तथा कपिल पाटिल हाल ही में केन्द्रीय कैबिनेट में शामिल हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता केशव उपाध्याय की ओर से जारी आधाकारिक बयान में बताया गया है कि ये चारों मंत्री राज्य के विभिन्न इलाकों में जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय पंचायत राज मंत्री पाटिल 16 से 20 अगस्त तक, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार 16 से 20 अगस्त तक राज्य का दौरा करेंगी।

वहीं भागवत कराड 16 से 21 अगस्त तक और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे 19 से 25 अगस्त तक राज्य का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि पाटिल रायगढ़ जिले के ठाणे में 570 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। वहीं डॉ. पवार पालघर, नासिक, धुले और नंदुरबार जिलों के पांच लोकसभा क्षेत्रों 431 किलोमीटर की यात्रा करेंगी। इसी तरह से डॉ. कराड महाराष्ट्र के सात लोकसभा क्षेत्रों में 623 किमी की यात्रा करेंगे। राणे 19 अगस्त को मुंबई से यात्रा शुरू करेंगे। वह वसई-विरार नगर निगम क्षेत्र और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग जिले में 650 किमी की यात्रा करेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।