सुधीर सूरी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लंडा ने ली, खालीस्तानी कनेक्शन की जांच

Sudhir Suri Murder

चंडीगढ़/अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस ने अमृतसर में कल शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या के मामले में संदेह में एक दुकानदार को हिरासत में लिया है। वहीं दूसरी ओर इस हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में रह रहें कुख्यात गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने ली है। लंडा का खालिस्तानी आतंकियों से संबंध माना जाता है। उधर इस हत्या में सुरक्षा एजेंसियां खालिँस्तानी कनेक्शन की जांच कर रही है। दूसरी ओर आज हिंदू संगठनों ने पंजाब बंद कर आह्वान किया है।

पुलिस महानिदेशक ने मीडिया से अपील की

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने चंडीगढ़ में एक प्रेसवार्ता में घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए बताया कि दुकानदार की शिनाख्त संदीप सिंह सन्नी के रूप में की गई है, जिसकी गोपाल नगर में गोपाल मंदिर के पास दुकान है। आरोपी के पास से एक प्वाइंट 32 बोर की पिस्तौल जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार सूरी गोपाल मंदिर के पास धरने पर बैठे हुए थे, जब अपराह्न करीब तीन बजकर 40 मिनट पर एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी। सूरी को एस्कॉर्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

यादव बताया कि प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और अन्य धाराओं के तहत एक प्राथमिकी सदर अमृतसर पुलिस थाने में दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और पंजाब पुलिस मामले की तह तक पहुंचकर रहेगी। पुलिस महानिदेशक ने मीडिया से अपील की कि अपुष्ट खबरों का प्रसार मीडिया और सोशल मीडिया में न करें और चेतावनी दी कि अफवाह फैैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने दावा किया कि अमृतसर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here