गरीब कल्याण संस्था ने फ्री एम्बुलेंस सेवा की आरंभ

Kharkhoda News
Kharkhoda News: गरीब कल्याण संस्था ने फ्री एम्बुलेंस सेवा की आरंभ

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: दिल्ली मार्ग प्रसिद्ध संत कबीर दास वाटिका में गरीब कल्याण संस्था पिपली द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में फ्री एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक देवेंद्र सिंह व मंच का संचालन अश्वनी कौशिक ने किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक देवेंद्र सिंह ने बताया कि गरीब कल्याण संस्था द्वारा लगभग 2 साल से समाज में जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता पहुंचाना व गरीब परिवार की बेटियों की शादियों में कन्यादान देने का काम किया जा रहा है। Kharkhoda News

ताकि समाज में जिस गरीब परिवार को समय पर भोजन नहीं प्राप्त होता उन्हे संस्था द्वारा एक से डेढ़ महीने का राशन मुहैया कराया जाता है। उन्होंने बताया कि संस्था के लगभग 2 साल के अंतराल में 60 से 70 शादियों का कन्यादान किया जा चुका है। यह कार्य नियंत्रण चलता रहेगा ताकि गरीब परिवारों की मदद की जा सके । उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा फ्री एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है इससे जरूरतमंद व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल तक समय पर पहुंचा जा सके। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य करने के लिए अकेले एक व्यक्ति का काम नहीं है यह तो समझ में हजारों सैकड़ो व्यक्तियों को इस प्रकार की समाज सेवा के लिए आगे आना पड़ेगा ताकि समाज में उन परिवारों की मदद की जा सके जो न समय पर भोजन मिलता है ना ही वह अपने परिवार की जरूरत को पूरा कर सकते हैं । इस अवसर पर 35 समाज सेवी संस्थाओ को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, मास्टर मनोज, कुलदीप, शक्ति ठेकेदार, नवरत्न दहिया, राकेश, राजेश, भरत सिंह, जेके राणा अरविंद शर्मा, सुशील, मास्टर विजय, मनोज रोहिल्ला आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री के सामने बच्चों सहित आत्महत्या करने की दी चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here