Dera Bassi Gas Leak:- डेराबस्सी कैमिकल फैक्ट्री में गैस लीक से मजदूरों की हालत बिगड़ी

Dera Bassi Gas Leak
डेराबस्सी में कैमिकल फैक्ट्री में गैस लीक

नहीं जागे अधिकारी, हो रही है गैस लीक की घटना बड़ी भारी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के डेराबस्सी में एक कैमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने से कई मजदूरों की हालत बिगड़ जाने का समाचार सामने आया है। बताया जा रहा है कि डेराबस्सी (Derabassi) के बरवाला रोड स्थित सौरव कैमिकल फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को सांस लेने में परेशानी होने लगी तो वो तुरंत फैक्ट्री से बाहर निकल आए। इस दौरान फैक्ट्री में करीब 50 मजदूर कार्य कर रहे थे। इस बारे में सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम, पॉल्यूशन विभाग और मैडिकल टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने लगी। लेकिन गैस लीक होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं अधिकारी भी इस मामले के बारे में कुछ कहने से गुरेज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– एलआईसी का धमाल, बनाए आपको मालामाल

बता दें कि पिछले महीने की 30 अप्रैल को लुधियाना में गैस लीक (Ludhiana Gas Leak) होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे ही 11 मई को ही नंगल में गैस लीक की दूसरी घटना घटी थी जिसमें स्कूल के बच्चों और अन्य लोगों को गैस चढ़ गई थी। ऐसी घटनाएं घटने के बावजूद प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा। नतीजतन अब डेराबस्सी में गैस लीक हो गई है लेकिन अधिकारियों के कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि गैस कहां से लीक हुई है। शायद अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here