गोविंद कांडा ने शेरपुरा व फूलकां में किया सड़कों व गलियों का शिलान्यास

Sirsa News
गोविंद कांडा ने शेरपुरा व फूलकां में किया सड़कों व गलियों का शिलान्यास

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद कांडा (Gobind Kanda) ने गांव शेरपुरा और फूलकां में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों और गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। भाजपा नेता कांडा के साथ हलोपा प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी, जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी, इंद्रोश गुुर्जर, हरमंद्र सिंह मराड, नरेश सैनी, राजेंद्र गर्ग, राजू गर्ग, गदली के सरपंच जयंत चौहान भी मौजूद थे। गांव फूलकां में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। Sirsa News

गांव की कन्याओं ने उनका तिलक लगाकर सम्मान किया। इस मौके पर गोविंद कांडा ने सवा दो करोड़ लाख रुपए की लागत से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान कि या। तत्पश्चात उन्होंने गांव शेरपुरा में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जिसका निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाया जाएगा। शेरपुरा गौशाला में उन्होंने गायों को गुड़ खिलाने के लिए उन्होंने आर्थिक सहायता दी व श्री बाबा रामदेव मंदिर बाजेकां में अर्चना की। इस अवसर पर गांव शेरपुरा के प्रधान राजेंद्र पिलानियां, महेंद्र बीरड़ा, राजेंद्र पिनानियां, लक्ष्मीनारायण साहुवाला, विक्रम सरपंच, महावीर जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– 25 सितंबर को सीकर की पावन धरा से राजस्थान के बदलाव का इतिहास रचेगी जेजेपी – दुष्यंत चौटाला