राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल ने जीते 11 पदक

Kharkhoda News
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल ने जीते 11 पदक

खरखौदा (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार)। हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं कराटे, फैनसिंग व कुश्ती में प्रताप स्कूल (Pratap School) के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 1 रजत व 6 कांस्य पदक प्राप्त कर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। जींद में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के मनप्रीत सिंह ने अंडर 19 में 78 किग्रा में स्वर्ण पदक, खरखौदा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में उमेश 92 किग्रा ग्रीको रोमन ने स्वर्ण, यश 65 ने रजत व हर्ष 80 ने कांस्य पदक, जींद में आयोजित फैनसिंग में योगेश व रेमन्त ने स्वर्ण पदक, पंकज, आयुष, शिवम, पुनीत व अमन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। Kharkhoda News

पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कराटे कोच जगमेन्द्र, कुश्ती प्रदीप, सोनू व फैनसिंग कोच लोकेश राणा ने स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। Kharkhoda News

भविष्य में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 6 खेलों की खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिनमें खिलाड़ियों को स्टाईफंड, खेल किट व खेल सामान उपलब्ध करवाया जाता है। जिससे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Nuh Riots: नूंह दंगों के आरोपी मामन खान को अदालत ने 14 दिन के लिए जेल भेजा