25 सितंबर को सीकर की पावन धरा से राजस्थान के बदलाव का इतिहास रचेगी जेजेपी – दुष्यंत चौटाला

Dushyant Chautala
कर्ज माफी का वादा करने वाली राजस्थान कांग्रेस सरकार में किसानों की आर्थिक हालत और कमजोर हुई - डिप्टी सीएम

कर्ज माफी का वादा करने वाली राजस्थान कांग्रेस सरकार में किसानों की आर्थिक हालत और कमजोर हुई – डिप्टी सीएम | Dushyant Chautala

  • राजस्थान में दिन-प्रतिदिन नए साथियों के जेजेपी में शामिल होने से पार्टी को मिल रही नई ताकत – दुष्यंत चौटाला
  • अलवर में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत, कई मौजिज लोगों ने समर्थकों सहित ज्वाइन की जेजेपी

अलवर/चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा है कि जननायक जनता पार्टी पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ देवीलाल की 110वीं जयंती पर उनकी कर्मभूमि सीकर की पावन धरा पर होने वाली रैली से राजस्थान के बदलाव के लिए इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि किसान विजय सम्मान दिवस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता निरंतर फील्ड में उतरे हुए है और घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दे रहे है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग सीकर पहुंचकर ऐतिहासिक बदलाव का हिस्सा बन सके। डिप्टी सीएम सोमवार को अलवर जिले के दौरे पर थे। इन दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों का रैली का निमंत्रण दिया।

दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की मौजूदगी में अलवर जिले की बानसूर पंचायत समिति प्रधान सुमन यादव अपने समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़ कर जेजेपी में शामिल हुई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिन-प्रतिदिन जेजेपी के साथ नए साथी जुड़ रहे है और इससे पार्टी को नई ताकत मिली है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और नए प्रभावी राजनीतिक लोग भी पार्टी से जुड़ेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने मात्र 11 महीनों की तैयारी करके हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और 17 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी जेजेपी 25 से 30 सीटों पर फोकस कर रही है और यहां मजबूत उम्मीदवार उतारे जाएंगे।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध को बढ़ावा और पेपर लीक, माइनिंग माफियाओं का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की है लेकिन उन्हें धरातल पर नहीं उतारा। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस राज में किसानों की आर्थिक हालत और कमजोर हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का किसानों की कर्ज माफी का वादा भी झूठा निकला। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कर्जा माफ करना तो दूर की बात बल्कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के कर्जे को तीन-चार गुणा बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ऐसे खराब हालातों के कारण कांग्रेस सरकार से परेशान है और प्रदेश की उन्नती के लिए बदलाव चाहती है।

Rajasthan News

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार समाज उत्थान के कार्य करने की बजाया टोकरियों में खराब सरसों का तेल, राशन जनता को वितरित करके लूट मचा रही है। युवाओं के राजगार के विषय पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर सभी राज्यों में निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार कानून लागू होना चाहिए। उन्होंने राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाया कि राजस्थान प्रदेश की विधानसभा में हमारे विधायकों की इस कानून को लागू करवाने की प्राथमिकता रहेगी। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजस्थान विधानसभा का ताला जेजेपी खोलेगी।

राजस्थान के अलवर जिले के करमपुरा गांव में ग्रामीणों द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला  (Dushyant Chautala) का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच संघ अलवर के अध्यक्ष उदमीराम ने पूरे जिले के सरपंचों की तरफ से उपमुख्यमंत्री का पगड़ी पहना कर स्वागत किया। कोटकासिम गांव में दुष्यंत चौाटाला की मौजूदगी में दर्जनों परिवारों ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से राजेंद्र चौधरी, ईश्वर सिंह, गंगू राम, रामचरण, दयाराम, राकेश कुमार, रामविजय गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, सुरेंद्र यादव, चिरंजीलाल शर्मा, धर्मबीर, कप्तान सिंह आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:– पिस्तौल की नोक पर कारोबारी से 15 लाख रुपए की लूट