Faridkot News: कोटकपुरा नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 की मौत

Faridkot News
कोटकपुरा नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, 2 की मौत

Faridkot News:  फरीदकोट-कोटकपुरा नहर में एक बस के गिरने की खबर सामने आई है। निजी कंपनी की यह बस श्री मुक्तसर साहिब से लौट रही थी। इसी दौरान कोटकपुरा गांव (bus fell in canel) के पास यह बस झबेलवाली नहर में गिर गई। इस मौके पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है। आपको बता दें कि यह बस नहर पुल पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में गिर गई, लेकिन यह हादसा कैसे हुआ इसके बारे में अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है।

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने एक ट्वीट में कहा, ”कोटकपुरा मुक्तसर साहिब रोड पर यात्रियों से भरी बस के नहर में गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, बचाव कार्य जारी है अधिकतम संख्या में गोताखोर मौजूद हैं।” घटना स्थल पर अस्पताल प्रबंधन को घायलों तक पहुंचने और इलाज करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here