Haryana School Holidays: हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, हरियाणा के 4 शहरों में स्कूल बंद!

Haryana School Holidays
Haryana School Holidays: हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, हरियाणा के 4 शहरों में स्कूल बंद!

गुरुग्राम। Haryana School Holidays: वायुमंडल में बढ़ते प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग व प्रदूषण नियंत्रण आयोग की अनुशंसा के आधार पर जिला प्रशासन, गुरुग्राम ने नर्सरी से पांचवीं  कक्षा तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं फरीदाबाद व झज्जर और जींद में भी 5वीं कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे।

Winter Allergy Home Remedies: सर्दियों में चाय-कॉफी, स्वास्थ्य के लिए है नाकाफी!

जिÞला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने प्रदूषण से बच्चों के बचाव के लिए इस संदर्भ में आदेश जारी किए है। जारी आदेशों में प्री स्कूल, प्री प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं में पढऩे वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए स्कूल प्रबंधकों को आॅनलाइन पढ़ाई जारी रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी होने से ग्रैप के स्टेज 4 की स्थिति आ गई है। अत्यंत गंभीर श्रेणी की स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव का अंदेशा बना हुआ हैं। ऐसे में प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई आॅफलाइन की बजाए अब आॅनलाइन करने का निर्णय लिया गया हैं। यह आदेश जिला के सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं में 7 नवंबर से लागू होंगे, जोकि आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here