डबवाली (सच कहूँ/सुभाष)। शरीरदानी माता मलकीत कौर इन्सां के निमित्त श्रद्धांजलि नामचर्चा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, डबवाली में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक भिंदर इन्सां द्वारा इलाही नारा लगाकर की गई। Sirsa News
इस अवसर पर ब्लॉक मसीतां के जिम्मेवारों ने शरीरदानी माता मलकीत कौर इन्सां के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सच्चे नम्र सेवादार जितेन्द्र वीर इन्सां, हरदम सिंह इन्सां, सच कैंटीन के जिम्मेवार सेवादार भाई अनिल इन्सां, गांवों की सच्ची प्रेमी समितियां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी, एमएसजी आईटी विंग सहित विभिन्न समितियों के सेवादारों व बड़ी संख्या में साध-संगत ने सहभागिता की और माता मलकीत कौर इन्सां को श्रद्धा के फूल अर्पित किए। Sirsa News















