Hanumangarh: गर्मी थी मगरूर, साध-संगत ने तोड़ा गुरूर, रिकॉर्डतोड़ गर्मी को चीर पहुंचे लाखों श्रद्धालू

दोहराया संकल्प, करेंगे समाज का कायाकल्प

  • नशे को उखाड़ फैकने का साध-संगत ने दिखाया दम, जगह पड़ी कम, भीषण गर्मी भी हुई बेदम

Hanumangarh (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। देश व प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ‘डेप्थ मुहिम’ चलाकर लोगों को नशे रूपी दैत्य से बचने के लिए जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में सत्संग भंडारे की खुशी में हनुमानगढ़ टाउन की नई धान मंडी के प्रांगण में रविवार को विशाल रूहानी नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें भीषण गर्मी के बावजूद एक साथ लाखों लोगों ने नशे रूपी बीमारी को जड़ से उखाड़ फैंकने और समाज का कायाकल्प करने का संकल्प दोहराया।

यह भी पढ़ें:– Weather Update:- आय-हाय गर्मी, जानें चिलचिलाती धूप से कब मिलेगी राहत

अनुशासनमयी तरीके से सत्संग भंडारा मनाने पहुंची राजस्थान की (Hanumangarh) साध-संगत का जोश, जुनून देखते ही बन रहा था तथा डेरा अनुयायियों के प्रेम, श्रद्धा के आगे धान मंडी का पूरा पंडाल नामचर्चा शुरू होने से पहले ही खचाखच भर गया और नामचर्चा की समाप्ति तक साध-संगत का आना अनवरत जारी रहा। दृश्य यह था कि पंडाल भरने के बाद कड़ी धूप में सड़कों पर बैठकर व खड़े होकर लोगों ने राम-नाम की चर्चा को सुना।

नामचर्चा के समापन अवसर पर पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं अनुसार 157 मानवता भलाई कार्यों के तहत पक्षीद्धार मुहिम के तहत 175 कसोरे बांटे गए। फूड बैंक मुहिम के तहत 75 अति जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन दिया। इसके अलावा क्लॉथ बैंक मुहिम के तहत 75 गरीब जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र दिए गए। नामचर्चा कार्यक्रम के दौरान 29 अपै्रल को पूज्य गुरु जी द्वारा भेजी गई रूहानी चिट्ठी भी पढ़कर सुनाई गई, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धाभाव से सुना।

ये गणमान्य रहे मौजूद | Hanumangarh

सत्संग भंडारे के नामचर्चा कार्यक्रम में पीलीबंगा से विधायक धर्मेंद्र मोची, संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंवर, पूर्व पार्षद देवेंद्र पारीक, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, पार्षद बाबूलाल पारीक, पूर्व पार्षद रामकिशन भाकर, बैंक मैनेजर देवेंद्र सिंह, ट्रांसपोर्टर रविंद्र बेनीवाल, अरोड़वंश सभा प्रधान अतुल धींगड़ा सहित शहर के अनेक सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे और डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्योंे की खुलकर सराहना की।

देशभक्ति सॉन्ग पर झूमी साध-संगत | Hanumangarh

पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा नशे पर प्रहार करते हुए गाया गया देशभक्ति सॉन्ग मेरे देश की जवानी…व आशीर्वाद माओं का… को नामचर्चा कार्यक्रम के दौरान चलाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने नाच गाकर खुशियां मनाई। वहीं दोनों सॉन्ग के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने नशे को खत्म करने का आह्वान किया तथा संदेश दिया गया कि देश का युवा नशे रूपी दैत्य को छोड़कर खेल सहित अन्य सभी फील्डस में अपना व अपने देश का नाम रोशन कर सकता है। वहीं गांव-शहर के मौजिज लोगों से नशे को खत्म करने का आह्वान किया।

प्याऊ डॉक्यूमेंट्री द्वारा राहगीरों के लिए पेयजल प्रबंध करने के लिए किया जागरूक

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। जिसमें इंसान व (Hanumangarh) बेजुबानों की प्यास बुझाने के लिए पानी अति जरूरी है। इसलिए कार्यक्रम के दौरान डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से जगह-जगह बनाए गए प्याऊ संबंधी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इसके माध्यम से आम लोगों को अधिक से अधिक प्याऊ लगाने का आह्वान किया गया ताकि भीषण गर्मी में लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े।