हरियाणा सरकार का एलान, गुरू शहादत दिवस पर कल और परसों रहेगी छुट्टी

Haryana News
Manohar Lal Khattar

चंडीगढ़। सिख धर्म के 5वें गुरू की शहादत दिवस (Haryana News) एवं महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि कल और परसों 2 दिन राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और इस दौरान स्कूलों की भी छुट्टियां रहेंगी। सरकार ने ये आदेश सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में वैकल्पिक अवकाश के तौर पर मनाने की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार के कैलेंडर के अनुसार इसे वैकल्पिक अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन अब सरकार की नई घोषणा के साथ छुट्टी निश्चित की है।

यह भी पढ़ें:–दर्दनाक : स्कूटी सवार के सिर से उतरा ट्रॉला, मौत

सिख व पंजाबी समुदाय ने किया स्वागत | Haryana News

हरियाणा सरकार के इस फैसले का हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक (Haryana News) कमेटी ने स्वागत किया है। इस अवसर पर एचएसजीएमसी की कार्यकारी सदस्य रविंदर कौर ने कहा है कि पहले इस दिन को राज्य सरकार के कैलेंडर में वैकल्पिक अवकाश घोषित किया गया था लेकिन आज हरियाणा सरकार के इस फैसले ने यह साबित कर दिया है कि सरकार सिख व पंजाबी समुदाय के हितों के लिए कार्य करती है। इसी प्रकार महर्षि कश्यप जयंती के अवकाश की घोषणा का भी लोगों ने सरकार का धन्यवाद किया है।