आरबीआई का बड़ा ऐलान, 4 महीने बाद भी चलते रहेंगे 2000 के नोट

RBI
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास

नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर ने ऐलान किया है कि 2000 के नोट 4 महीने तक बदले जा सकेंगे लेकिन इस समय सीमा को गंभीरता से ना लें और नोट बदलने के लिए बंैकों में भीड़ ना लगाएं। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2000 के नोट मंगलवार से देश के सभी बैंकों में बदले जा सकेंगे। आप आराम से अपने 2000 के नोटों को बदल सकेंगे।

यह भी पढ़ें:–Hanumangarh: गर्मी थी मगरूर, साध-संगत ने तोड़ा गुरूर, रिकॉर्डतोड़ गर्मी को चीर पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धा…

उन्होंने कहा कि नोट बदलने की टेंशन ना लें और इसको देखते हुए बैंकों में ज्यादा भीड़ ना लगाएं क्योंकि 30 सितंबर की डेडलाइन के बाद भी 2000 के नोटों चलन में रहेंगे। यानि ये वैध रहेंगे। इसलिए 30 सितंबर के बाद भी नोटों को बदलने का सिलसिला चला रह सकताा है। RBI गवर्नर ने सोमवार को कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए बैंक लोगों के लिए छायादार जगहों और पानी का हमेशा इंतजाम रखें ताकि किसी भी ग्राहक को कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा बैंकों को ये भी कहा गया है कि कितने नोट बदले गए और कितने जमा किए गए इसका हिसाब भी बैंक पूरी तरह से रखेंगे।

नोटबंदी को लेकर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि नोट बदलने के दौरान अगर कोई भी परेशानी लोगों को आती है तो उसका हम प्राथमिकता के तौर पर समाधान करेंगे और बैंकों के जरिए नोट बदलने की प्रक्रिया पर पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसलिए लोगों के लिए चिंता वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि करेंसी मैनेजमेंट आॅपरेशन के तहत ही उन्होंने 2000 के नोट सर्कुलेशन हटाने का कार्य शुरू किया है। क्योंकि पहले भी ज्यादातर दुकानदार 2000 के नोट नहीं लेते थे और उनके ऐलान के बाद दुकानदारों का 2000 रुपये का नोट लेना शायद बंद ही हो जाए।

उल्लेखनीय है कि रविवार को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने 2000 के नोट बदलने के लिए एक गाइडलाइन जारी की थी। इस दौरान भारत के सबसे बड़े इस बैंक ने कहा था कि 2000 के नोट बदलने के लिए किसी भी आईडी की जरूरत नहीं पड़ेगी, कोई भी फार्म नहीं भरना पड़ेगा और एक बार में 10 नोट यानि 20000 रुपये बदले जा सकेंगे। स्टेट बैंक द्वारा यह नोटिफिकेशन इसलिए भी जारी किया गया था क्योंकि सोशल मीडिया पर नोट बदलने को लेकर अलग-अलग जानकारियां दी जा रही थी। कहा जा रहा था कि नोट बदलने के लिए आधार कार्ड जैसी कोई चीज अनिवार्य होगी और फार्म भी भरना पड़ेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। नोट बदलने के लिए किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।