पति ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला

Hanumangarh News
Sanketik photo

दोनों बच्चे छीने, स्त्रीधन व घरेलू सामान भी लिया कब्जे में

हनुमानगढ़। पति की मौत के बाद विधवा को उससे ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसके दोनों बच्चे भी छीन लिए और स्त्रीधन के अलावा घरेलू सामान भी अपने कब्जे में ले लिया। ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से विधवा को उसके बच्चों से नहीं मिलने दिया जा रहा। अपने बच्चों को प्राप्त करने के लिए विधवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। इस संबंध में विधवा ने कोर्ट के जरिए अपनी सास व देवरों के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

इस्तगासा के जरिए दर्ज हुए मुकदमे में ज्योति (25) पुत्री राजवीर निवासी वार्ड 59, हनुमान मन्दिर व पुलिस चौकी के पास, सुरेशिया, जंक्शन ने बताया कि उसकी शादी 16 फरवरी 2020 को रिंकू पुत्र हवासिंह निवासी काठ मण्डी पीएस रोहतक, हरियाणा के साथ हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया। उसके नुत्फे से दो बच्चे क्रमश: बेटी गोरवी (2) व पुत्र योगेश (1) वर्ष पैदा हुए। उसका पति रिंकू पीवीसी का मिस्त्री था और शराब सेवन का आदी था। 22 दिसम्बर 2024 की रात उसका पति शराब पीकर आया और खाना खाने के बाद अपने दूसरे कमरे में सोने के लिए चला गया। वह अपने बच्चों के साथ अलग कमरे में सोने चली गई। उसका पति रिंकू अपने कमरे को अन्दर से बन्द कर सो गया। जब उसने अगले दिन 23 दिसम्बर 2024 की सुबह कमरे का गेट खोलने की कोशिश की तो कमरा अन्दर से बन्द था।

दर-दर की ठोकरें खा रही विवाहिता | Hanumangarh News

उसने आवाज लगाई व आसपास के लोगों को भी बुलाया। फिर भी गेट नहीं खुला तो उसने अपनी सास संतोष व दोनों देवरों नवीन व राहुल को भी मौके पर बुला लिया। इतने में मकान मालिक आ गया और सभी ने मिलकर गेट को तोड़ा तो रिंकू कमरे के अन्दर फन्दा लगा फांसी ले चुका था। लोगों ने उतारा व पुलिस को सूचना भी दी। मौके पर पुलिस आई। पुलिस ने उसके पति का शव पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया। जब उसके पति का दाह संस्कार भी नहीं हुआ था तो ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की और कहने लगे कि हमारे बेटे को मार दिया। ससुरालवालों ने पुलिस को भी सूचना दी और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने लगे परन्तु पुलिस ने कहा कि रिंकू ने खुद फांसी लगाई है।

कोर्ट के जरिए सास व देवरों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

इस रंजिश के बाद सास व दोनों देवरों ने उसके दोनों बच्चों को उससे छीन लिया व उससे जबरदस्ती खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। घर में रखा इर्न्वटर, कूलर, गैस चूल्हा, बर्तन, सूट, सोने की बालियां, सोने का कोका, सोने की दो अंगूठी, चांदी की एक अंगूठी, सोने का एक ढोलना, 12 तौला चांदी की पाजेब, चांदी के 7 सिक्के, चांदी का लॉकेट, मोबाइल फोन व बच्चों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज उठाकर ले गए। मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जब उसने बच्चे मांगे तो देने से इन्कार कर दिया।

ससुराल वालों ने उसके दोनों बच्चों को पिछले तीन माह से उससे अलग कर रखा है। जब भी वह फोन पर बात करती है तो बच्चों के साथ बातचीत नहीं करवाते। उसकी व बच्चों की जिन्दगी नरक बन गई है। जब वह अपने ससुराल जाती है तो ससुराल वाले बच्चों से नहीं मिलवाते। वह दर-दर भटक रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई सुभाष चन्द्र के सुपुर्द की है। Hanumangarh News