दुबई (एजेंसी)। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (60) और कप्तान केन विलियमसन (51) के अर्धशतकों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां आईपीएल-14 के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खो कर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में हैदराबाद ने रॉय की 60 रन की विस्फोटक पारी और विलियम्सन के नाबाद 51 रनों की बदौलत 18.3 ओवर में तीन विकेट गंवा कर 167 रन बना लिए और मैच जीत लिया। रॉय ने आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 42 गेंदों पर 60 और विलियमसन ने पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 41 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए।
अभिषेक शर्मा ने अंत में एक चौके और एक छक्के के सहारे 16 गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली। शुरुआत में रिद्धिमान साहा ने भी दो चौकों और एक छक्के की मदद से 11 गेंदों पर 18 रन बनाए। तूफानी पारी के लिए जेसन रॉय को ‘प्लेयर आॅफ द् मैच’ चुना गया। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। मुस्तफिजुर रहमान, महिपाल लोमरोर और चेतन सकारिया को एक-एक विकेट मिला। अन्य किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। इससे पहले बल्लेबाजी में भी सिर्फ कप्तान संजू सैमसन का बल्ला बोला, जिन्होंने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 गेंदों पर 82 रन बनाए। उनके अलावा यशस्वी जैसवाल ने पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 23 गेंदों पर 36 रन बनाए। इस जीत के साथ हैदराबाद की स्थिति में तो कोई सुधार नहीं आया है, लेकिन राजस्थान टॉप चार की दौड़ में थोड़ा पीछे हो गया है। राजस्थान को अब अपने आखिरी चार मैच जीतने होंगे, अगर उसे टॉप चार में जगह बनानी है तो।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















