Saint Dr. MSG Insan | अगर आप टैंशन को खत्म करना चाहते हैं तो ये जरूर पढ़ें

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हार्ट-टू-हार्ट एमएसजी पार्ट-14 में टैंशन फ्री खुशियों से भरा जीवन जीने के अनमोल टिप्स दिए। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि होता क्या है? जरा-सी कोई बात होती है, आप उसे अपने ऊपर हावी होने देते हैं, ये सही नहीं है। जैसे थोड़े से कम नंबर आ गए, किसी भी टेस्ट में जो आप देते हैं, तो आपको लगता है कि ओहो जिन्दगी गई। नहीं, कुछ नहीं हुआ, कम हुए कोई बात नहीं, आप और पढ़ाई करेंगे और हिम्मत करेंगे। हम कई बार कहा करते हैं कि एक गिलास है और उसमें पानी आधा है, पूरा नहीं भरा हुआ। तो एक आदमी कहता है आधा गिलास खाली है और एक आदमी कहता है कि आधा भरा गिलास है। बात तो वो ही है, लेकिन खाली गिलास कहने वाला यानि नेगेटिव सोच रहा है और आधा गिलास भरा हुआ है, कहने वाले के अंदर पॉजीटिविटी है। तो आप आधा गिलास भरे हुए वाले बनिये। ताकि आप के अंदर पॉजीटिवनैस रहे। पूरा, आपके अंदर एक ये इच्छा शक्ति रहे कि हाँ, मैं अगर किसी चीज में थोड़ा पीछे रह रहा हूँ तो कोई बात नहीं, फिर मेहनत करूंगा, फिर से मैं आगे बढ़ जाऊंगा। उसको टैंशन में ना बदलने दें।

जल्दबाजी में हावी होती है टैंशन | Saint Dr. MSG Insan

पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि और बहुत से कारण हैं, जिससे आप खुश रह सकते हैं। कोई आपको कुछ कहता है तो एकदम से उस पर रिएक्शन ना करें। थोड़ा समय लें, कि उसने आपको गलत बोला। एक दिन दे दें तो और भी अच्छा है। जैसे आपको पहले भी बोला, या थोड़ा समय दें और सोच विचार करें कि जो आपको कहा गया है, क्या वाकयी उसका अर्थ वो है, जो आपको बताने वाले ने बताया है। क्योंकि जल्दबाजी में आप अपने आप पर टैंशन हावी कर लेते हैं, जो दु:ख का कारण बन जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।