सोनिया के आवास पर कांग्रेस की अहम बैठक

Meeting of Congress sachkahoon

नयी दिल्ली l लगातार चुनावी हार का सामना कर रही कांग्रेस करवट लेने के प्रयास में है और इस क्रम में शनिवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास (Meeting of Congress) पर एक अहम बैठक हुई जिसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल हुए।

पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में श्रीमती गांधी के अलावा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे,वरिष्ठ नेता एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, जयराम रमेश के अलावा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी हिस्सा लिया।

बताया गया है कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के साथ ही विशेषकर 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार किया गया और किशोर ने कांग्रेस नेताओं के समक्ष इस संबंध में अपनी रणनीति के बारे में जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में श्री किशोर को कांग्रेस में शामिल किए जाने को लेकर भी चर्चा हुई। चुनावी रणनीतिकार किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। इन अटकलों के बीच वह कई बार राहुल गांधी, प्रियंका गांधी आदि नेताओं से मुलाकात (Meeting of Congress) कर चुके हैं। पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता लगातार उनके संपर्क में बताए जाते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here