घर के झगडे में बड़े भाई ने भाई, उसकी पत्नी व भतीजे को कुल्हाड़ी से काटा

Sonipat News
सांकेतिक फोटो

एडीसी ऑफिस में फैमिली आईडी विभाग में कार्यरत था अमरदीप

सोनीपत(सच कहूँ न्यूज)। जिले के गांव गढ़ी बिंदरौली में पारवारिक विवाद के चलते वीरवार सुबह एक युवक ने अपने छोटे भाई, उसकी पत्नी व तीन माह के मासूम की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलने पर कुंडली थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। आरोपी युवक के छोटे भाई का शव घर के आंगन में चारपाई पर पड़ा मिला वहीं उनकी पत्नी व बच्चे के शव कमरे में मिले हैं। जानकारी मुताबिक गांव गढ़ी बिंदरौली निवासी अमरदीप (28), अपनी पत्नी मधु (25) व बेटे शिवम (तीन माह) तथा पिता धर्मबीर व बड़े भाई मंदीप के साथ रहता था। अमरदीप एडीसी ऑफिस सोनीपत में फैमिली आईडी विभाग में कार्यरत था। Sonipat News

बुधवार रात का वह अपनी पत्नी व बेटे साथ घर के आंगन में सोया था। रात को उसकी बड़े भाई से किसी बात के लेकर कहासुनी हुई थी। वीरवार सुबह सोकर उठने के बाद धर्मबीर अपने पोते शिवम को लाड़-दुलार करने के बाद घर से कुछ दूर स्थित पशुबाड़े में चला गया। उस समय उसका छोटा बेटा अमरदीप चारपाई पर सो रहा था और पुत्रवधू पौत्र के साथ उनके पास ही बैठी थी। बड़ा बेटा मंदीप भी उनसे कुछ दूरी पर बैठा था। उसके पशुबाड़े में जाने के कुछ समय बाद उन्हें कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनाई दी। जब वह अपने घर वापस आए तो देखा कि उसके बेटे अमरदीप का शव चारपाई पर पड़ा मिला।

उन्होंने पुत्रवधू को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। अंदर जाकर देखा तो पुत्रवधू का शव भी कमरे में पड़ा था। वहीं पौत्र उनकी गोद में घायल अवस्था में था। वह तुरंत अपने पौत्र को लेकर चिकित्सक के पास भागे, लेकिन मासूम को भी मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि मंदीप हत्या की वारदात को अंजाम देकर भाग निकला। वारदात की जानकारी मिलने के बाद एसीपी मुकेश जाखड़, थाना प्रभारी देवेंद्र अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

अविवाहित है बड़ा भाई मंदीप

परिजनों ने बताया अमरदीप ने मधु के साथ प्रेम विवाह किया था। वहीं बड़ा भाई मंदीप अभी अविवाहित था। पुलिस मामले में कई पहलुओं से जांच कर रही है। Sonipat News

China Military Drills: चीनी सेना कर रही हरकत, थोपा जा सकता है एक और युद्ध!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here