नामचर्चा में कविराजों ने किया गुरु का यशोगान

Goluwala

गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम में पधारने की खुशी में साप्ताहिक नामचर्चा का आयोजन आज रविवार को स्थानीय नामचर्चा घर में बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर पूज्य गुरुजी के आगमन की सारी साध-संगत ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए खुशियां मनायी। नगर भंगीदास रामचंद्र इन्सां पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर नामचर्चा का आगाज किया।

वहीं प्रेमी जसकरण सिंह इन्सां ने विनती का शब्द बोला। तत्पश्चात कविराज संदीप इन्सां, प्रेमचंद इन्सां, पवन इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, जंयत इन्सां, रणजीत इन्सां, रघुवीर इन्सां, दीपक इन्सां सहित अन्य ने पवित्र ग्रन्थों में से गुरु का यश गाया। नामचर्चा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकार्ड वचन चलाए गए। साप्ताहिक नामचर्चा में काफी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here