महिला को आयकर विभाग का नोटिस, दर्ज करवाई एफआईआर

Bhilwara News

भीलवाडा (एजेंसी)। राजस्थान के भीलवाडा में शास्त्रीनगर की एक महिला को आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद दो फर्मों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई गई। Bhilwara News

महिला का कहना है कि उसने न तो कोई खाता खुलवाया और न ही वह किसी फर्म को जानती है। नोटिस में जो ट्रांजेक्शन दिखाए गए, वे उसने कभी किए ही नहीं। फिल्हाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी स्वाति पामेचा पत्नी दिवाकर सांखला ने कोतवाली में रिपोर्ट दी। स्वाति ने रिपोर्ट में बताया कि उसे आयकर विभाग ने गणपति टैक्सटाइल एवं राधिका के नाम से नोटिस दिए। Bhilwara News

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पेन नंबर का उपयोग कर फजीर्वाड़ा किया गया। वह, वर्ष 2018 से कोई कार्य नहीं कर रही है। न ही उसने कभी भी सूरत तथा अन्य स्थान पर बैंक का खाता खुलवाया है। उसने किसी भी अन्य व्यक्ति से सम्पर्क कर कोई भी लेन-देन का कार्य नहीं किया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच एएसआई मदनलाल सुथार के जिम्मे की है। Bhilwara News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan News: टूटी नर्मदा नहर, पानी पानी हुआ शहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here