आईपीएल: 75% मैच पूरे, 19वें ओवर में बने सबसे ज्यादा 878 रन

IPL

टूर्नामेंट में अब तक पहले ओवर में 6.06 और 20वें ओवर में 12.76 की औसत से रन बने

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में 42 यानी लीग के 75% मैच हो चुके हैं। टूर्नामेंट में उतरीं 8 टीमों ने (IPL) 471 विकेट खोकर अब तक 13846 रन बनाए हैं। इनमें से 6.17 फीसदी यानी 878 रन 19वें ओवर में बने हैं। वहीं सबसे ज्यादा 51 यानी 10.82 फीसदी विकेट 18वें ओवर में गिरे हैं। टूर्नामेंट में सबसे कम रन पहले ओवर में बने। अब तक हुए 42 मैच में कुल 84 पारियां खेली गईं। इनमें हर पारी के पहले ओवर में 6.06 की औसत से कुल 509 रन बने हैं। गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए 20वां ओवर औसतन सबसे महंगा रहा है।

बल्लेबाजों ने 13846 में से 58% रन बाउंड्री से बनाए

अब तक बने 13846 रन में से 20वें ओवर में 1072 यानी 7.7 फीसदी रन बने हैं, जोकि किसी भी ओवर में बने रनों के (IPL) औसत में सबसे ज्यादा है। बल्लेबाजों ने 13846 में से 8034 रन बाउंड्री से बनाए हैं। इसमें से 3234 रन छक्के और 4800 रन चौके से आए हैं। इस हिसाब से अब तक 539 छक्के और 1200 चौके लग चुके हैं। गेंदबाजों ने 3480 गेंदें डॉट फेंकी हैं। सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में आंद्रे रसेल टॉप पर हैं। उनके नाम 41 छक्के हैं। उन्होंने 10 मैच में 392 रन बनाए हैं। इमसें उनके 23 चौके भी शामिल हैं।

बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो रसेल के हमवतन क्रिस गेल नंबर वन पर हैं। गेल (IPL) ने अब तक 10 मैच में 444 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने बाउंड्री से 352 रन बनाए हैं। उन्होंने 40 चौके और 32 छक्के लगाए हैं। इस सीजन में अब तक 76 अर्धशतक लग चुके हैं। इनमें से 24 यानी करीब 25% अर्धशतक टॉप-5 स्कोरर ने लगाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने अब तक 574 रन बनाए हैं। इसमें उनके 7 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एबी डिविलियर्स हैं। उनके 414 रन में 5 अर्धशतक हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के गेल के खाते में 4 अर्धशतक हैं। उन्हीं की टीम के लोकेश राहुल ने 4 अर्धशतक की मदद से 441 रन बनाए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन ने 11 मैच में 401 रन बनाए हैं। वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। वे भी अब तक 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए पहला ओवर बड़ा फायदेमंद रहा है, क्योंकि इस ओवर में सबसे कम विकेट गिरे हैं। अब तक हुए मैचों में पहले ओवर में कुल 11 यानी 2 फीसदी विकेट ही गिरे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें