ईरान: हर दिन लौट रहे 10 हजार अफगानी शरणार्थी

Kabul
Kabul ईरान: हर दिन लौट रहे 10 हजार अफगानी शरणार्थी

काबुल (एजेंसी)। मध्य पूर्व में युद्ध और असुरक्षा के चलते ईरान में रह रहे लगभग 10 हजार अफगानी शरणार्थी हर दिन अपने वतन लौट रहे हैं। अफगान मीडिया संगठन टोलो न्यूज ने शनिवार रात को यह जानकारी दी। टोलो न्यूज ने इस्लाम कला सीमा चौकी के उप निदेशक अब्दुल रहीम रहमानी के हवाले से रिपोर्ट में कहा, ‘हाल ही में ईरान में युद्ध और असुरक्षा के कारण वहां से शरणार्थियों की वापसी तेज हुयी है। प्रतिदिन आठ हजार से 10 हजार लोग पश्चिमी हेरात प्रांत के इस्लाम कला सीमा बिंदु के रास्ते वापस लौट रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार दो हजार से तीन हजार अफगान नागरिक और लगभग 300 परिवार रोजाना निमरोज प्रांत के जरिए भी अफगानिस्तान लौट रहे हैं। ईरान में 13 जून से शुरू हुए इजरायली हवाई हमलों के बाद अफगान शरणार्थियों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ गयी है। राजधानी तेहरान सहित कई शहरों और प्रांतों में हुये हमलों के बाद हजारों अफगान नागरिक युद्ध से बचने के लिए अपने देश लौटने लगे हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को दावा किया कि अमेरिका ने ईरान के फोर्दो, नतान्ज और इस्फहान तीन परमाणु ठिकानों पर हमले किये गये हैं।