श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश) (एजेंसी)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने वर्ष 2026 के अपने पहले अंतरिक्ष अभियान पीएसएलवी-सी 62 रॉकेट का सोमवार को सफल प्रक्षेपण कर दिया। यह पीएसएलवी रॉकेट अर्थ आॅब्जर्वेशन सैटेलाइट ईओएस-एनवन और 14 अन्य छोटे उपग्रहों को अपने साथ लेकर अंतरिक्ष में गया है। इन उपग्रहों को उनकी निर्धारित कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा।
यह मिशन इसरो की वाणिज्यिक शाखा ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ (एनएसआईएल) संचालित कर रही है। अंतरिक्ष गए उपग्रहों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों श्रेणियों के पेलोड शामिल हैं। इस 260 टन वजनी पीएसएलवी-सी62 रॉकेट वाले मिशन का मुख्य पेलोड एक अत्याधुनिक अर्थ आॅब्जर्वेशन सैटेलाइट है। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में मुख्य उपग्रह और उसके साथ जा रहे 13 अन्य उपग्रहों को उनकी कक्षा में स्थापित कर दिया जाएगा।















