कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Drug Smuggling Cases: करनाल पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द में छापेमार कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस टीम मोहल्ले से एक युवक को उठाकर अपने साथ लेकर गई है। शुक्रवार को हरियाणा के जनपद करनाल के थाना मधुबन से पुलिस की चार सदस्यीय टीम एएसआई नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कैराना कोतवाली पहुंची। Kairana News
जहां पर आमद दर्ज कराने के उपरांत टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ में कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द रेतेवाला में एक मकान पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि पुलिस यहां से आसिफ नामक युवक को उठाकर अपने साथ लेकर गई है। हरियाणा पुलिस नशा तस्करी के मामले में कैराना पहुंची थी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– जानलेवा हमले का एक और आरोपी दबोचा, डंडा बरामद