हमसे जुड़े

Follow us

13.7 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा खुद का घर है ...

    खुद का घर है नहीं, फिर भी बिजली के चार मीटर दिखाकर बीपीएल सूची से किया बाहर

    Family ID
    बिजली के चार मीटर दिखाकर उसे बीपीएल कार्ड सूची से बाहर कर दिया गया।

    दो बच्चों की सिंगल पेरैंट है महिला कविता | Family ID

    गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। पूरी दुनिया में उसके नाम पर कोई प्लॉट, मकान, दुकान नहीं है, फिर भी उसके नाम पर बिजली के चार मीटर दिखाकर उसे बीपीएल कार्ड (BPL Ration Card) सूची  से बाहर कर दिया गया। अब पीड़िता यह सफाई देती घूम रही है कि उसका बीपीएल गलत तरीके से काटा गया है। फिर से बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए वह कभी बिजली विभाग तो कभी बीपीएल कार्ड से संबंधित विभाग में चक्कर काटने को मजबूर है। ये किसी एक के साथ नहीं, बल्कि और भी कई लोगों के साथ हुआ है। Family ID

    सिंगल पेरैंट कविता के एक बेटा, एक बेटी हैं। अपनी गरीबी से संबंधित सभी सरकारी नियम और शर्तों को पूरा करते हुए उन्होंने अपना बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया। सभी दस्तावेजों की जांच आदि के बाद करीब एक साल पहले उनका बीपीएल कार्ड बन गया। अब एकाएक उनको बीपीएल की सूची से बाहर कर दिया गया है। जब उन्होंने संबंधित विभाग में जाकर इसका कारण पूछा तो वे जवाब सुनकर खुद अचंभित रह गई। उन्हें विभाग के कर्मचारियों की ओर से बताया गया कि उनके नाम से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के चार मीटर लगे हुए हैं।

    पीड़ित कविता ने सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस बारे में ट्वीट किया है। इसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग से उन्हें कॉल आई। विभाग की ओर से कहा गया कि उनके स्तर पर कोई गलती नहीं हुई है। इसके लिए वे परिवार पहचान पत्र कार्यालय से संपर्क करें। जब वे परिवार पहचान पत्र कार्यालय गई तो पता चला कि उनके नाम से बिजली के चार मीटर हैं। गत सप्ताह वे कादीपुर बिजली कार्यालय में एसडीओ विपिन यादव से मिलीं। उन्होंने पंकज नाम के कर्मचारी से मिलने को कहा। Family ID

    उन्होंने कहा कि आज ही चारों मीटर रिकॉर्ड से हटा देंगे, लेकिन अब तक उनके नाम पर चार मीटर ही रिकॉर्ड में दर्ज हैं। कविता की तरह ही एक अन्य महिला को भी बीपीएल सूची से बाहर कर दिया गया। सरोज नाम की महिला नई बस्ती की रहने वाली है। वह भी अति गरीब महिला है। उसके नाम पर एसडीओ ने जी-24 मारुति के क्षेत्र में बिजली मीटर दर्शाया गया है, जबकि वह नई बस्ती में रहती है। Family ID

    यह भी पढ़ें:– ट्राइडेंट ने बदली कॉपियर की पैकेजिंग, ‘माई चॉइस’ स्टेशनरी उत्पाद किए लॉन्च

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here