देश के प्रसिद्ध सारंगी वादक मामन खान सुपुर्द-ए-खाक

Hisar News
Maman Khan Death: देश के प्रसिद्ध सारंगी वादक मामन खान सुपुर्द-ए-खाक

‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ फ़िल्म में गूंजी थी उनकी सारंगी की धुन

  • 20 देशों में भारतीय सारंगी को दिलाई पहचान | Hisar News

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Maman Khan Death: दुनिया भर के 20 देश में भारतीय सारंगी को पहचान दिलाने वाले देश के प्रसिद्ध सारंगी वादक हिसार जिले के गांव खरक पुनिया निवासी मामन खान को मुस्लिम धर्म के रीति रिवाज के अनुसार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा में देशभर से संगीत प्रेमियों ने भी शिरकत की। जिला प्रशासन की तरफ से सम्मान स्वरूप तहसीलदार विजय मोहन भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए व पुष्पांजलि अर्पित की। देश के इस महान कलाकार का जन्म हिसार जिले के गांव खरक पुनिया में हुआ था। उस्ताद ममन खान पिछले एक अस्वस्थ चल रहे थे। Hisar News

उनके भतीजे मंदीप ने बताया कि उनके ताऊ उस्ताद मामन खान के गुर्दे में इंफेक्शन था। सांस लेने की तकलीफ के चलते उनको हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका। मशहूर सारंगी वादक मामन खान के निधन पर हिसार के उपायुक्त प्रदीप दहिया ने भी शोक जताया। उन्होंने कहा कि देश ने मामन खान के रूप में एक उच्च कोटि का कलाकार खो दिया है। उस्ताद मामन खान के परिवार में एक बेटा उमेद,पौत्र व पड़पोत्र। हैं उसका बेटा उमेद भी सारंगी वादक है। मामन खान ने 9 साल की उम्र से ही सारंगी को अपना साथी बना लिया था। सारंगी वादन के बल पर उनको जहां सरस्वती सम्मान मिल चुका है,वहीं वही उनको राष्ट्रपति सम्मान से भी नवाजा गया था।

8 पीढ़ियों से सारंगी की कला को दिया जीवंत रूप | Hisar News

उस्ताद मामन खान अपने परिवार में अकेले ही सारंगी वादक नहीं थे। इससे पहले भी उनके वालिद जींद के महाराज के दरबार में सारंगी वादन रह चुके हैं। इतना ही नहीं पिछली सात पीढियां से राजाओं के दरबार में सारंगी वादन को जीवंत रूप प्रदान किया। उनकी आठवीं पीढ़ी भी सारंगी वादन का ही काम करती है।

विदेश में भी कमाया नाम

सारंगी वादक ममन खान जहां हरियाणा के लोक संपर्क विभाग से रिटायर्ड थे। वहीं संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली से भी उनका नाम जुड़ा रहा है। मामन खान ने सारंगी वादन में 20 से अधिक देशों में भारत का नाम रोशन किया। जिनमें लीबिया, कुवैत, घाना, मोरक्को,ट्यूनीशिया दुबई, सीरिया आदि डेज़ह शामिल है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– पार्क में बैठे युवक-युवतियों पर मधु मक्खियों ने बोला हमला, आठ घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here