बसपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रचार में झोंकी ताकत

Bijnor News
Bijnor News: बसपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रचार में झोंकी ताकत

बिजनौर में जामा मस्जिद पर पहुंचे बसपा प्रत्याशी

  • क्षेत्र के लोगों को ईद पर दी मुबारकबाद | Bijnor News

बिजनौर/मवाना/मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Bijnor News: आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोस चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के प्रचार में और तेजी आ गई है। इसी क्रम में बसपा प्रत्याशी गुरूवार को ईद उल फितर के मौके पर बिजनौर की जामा मस्जिद पहुंचे और मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। उनके अलावा पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी ईदगाह मवाना, मीरापुर, चांदपुर, पुरकाजी, बहसूमा, ईदगाह सैफपुर कर्मचंदपुर आदि पर पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी। कई स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने बसपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया और चुनाव में जीत का भरोसा दिलाया। Bijnor News

ईद के मौके पर बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने रात्रि में बिजनौर में प्रवास किया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सुबह के समय वह ईद की नमाज के समय बिजनौर शहर की जामा मस्जिद पहुंचे और शहर काजी के साथ ही समस्त मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। उसके बाद उन्होंने जमालपुर पठानी में डा मंसूर प्रधान के निवास पर और मंडावर में चेयरमैन आसिफ के निवास पर पहुंचकर मुबारकबाद दी। इसके अलावा बुरहानीद्दीनपुर आदि गांवों में पहुंचकर लोगों को एकता और सामाजिक समरसता बनाए रखते हुए उन्हें वोट देने की अपील की। हर गांव में बसपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत हुआ। Bijnor News

बसपा प्रत्याशी की मजबूत स्थिति से जोश में भरे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी पूरे क्षेत्र में पहुंचकर ईद की बधाई दी और बसपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इसके अलावा बसपा प्रत्याशी चांदपुर कस्बे में पहुंचे और पूर्व विधायक मोहम्मद इकबाल के आवास पर पहुंचे और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। बसपा प्रत्याशी के धुआंधार प्रचार ने अन्य प्रत्याशियों की नींद उड़ाकर रख दी है। बसपा प्रत्याशी के अलावा गजेंद्र सिंह नीलकंठ, सुरजीत धनकड़, हस्तिनापुर के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार, बहसूमा की पूर्व चेयरमैन राजेश कुमारी आदि ने भी जनसंपर्क कर चौधरी विजेंद्र सिंह को वोट देने की अपील की। Bijnor News

यह भी पढ़ें:– कैथल में सरकारी आदेशों की उडी धज्जियां, छुट्टी के दिन खुले रहे कई निजी स्कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here