किसानों द्वारा शंभू बॉर्डर पर बनाए तंबुओं में लगी आग

Patiala News
Shambhu Border: किसानों द्वारा शंभू बॉर्डर पर बनाए तंबुओं में लगी आग

किसानों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू, ट्रैक्टर-ट्राली सहित 4 तंबू जलकर राख

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। Shambhu Border: हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर अचानक किसानों के तंबू में आग लग गई। इसकी भनक लगते ही किसानों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग इतनी भयानक थी कि इसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और 4 तंबू जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। शंभू बॉर्डर पर जैसे ही आग लगी तो किसान एकजुट हो गए। कोई किसान पाइप से आग बूझाता हुआ दिखाई दिया तो कई बाल्टियों से आग पर काबू पा रहे थे। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी समय बाद घटनास्थल पर पहुंची। किसानों ने रोष प्रकट किया। Patiala News

विदित हो कि 13 फरवरी से शुरु हुए किसान आंदोलन को 58 दिन बीत चुके हैं। 13, 14 और 21 फरवरी को दिल्ली कूच के लिए टकराव हुआ, जिसमें कई पुलिस कर्मचारियों समेत सैकड़ों किसानों को चोटें आई। किसान हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। शुरुआती दौर में हुई 4 बार की वार्ता में भी सहमति नहीं बनी है। किसान एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने समेत अन्य कई मांगों पर अड़े हुए हैं। किसानों ने युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा समेत 3 किसानों की रिहाई न होने पर 17 अप्रैल को शंभू बॉर्डर पर ट्रेन रोकने का ऐलान किया हुआ है। उधर, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि होशियारपुर की जत्थे बंदियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली जलकर राख हुई है। अपील करते हुए कहा कि अफवाह न फैलाएं। आग लगने से किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। Patiala News

यह भी पढ़ें:– कैथल में सरकारी आदेशों की उडी धज्जियां, छुट्टी के दिन खुले रहे कई निजी स्कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here