हमसे जुड़े

Follow us

9.1 C
Chandigarh
Saturday, January 24, 2026
More

    Martyr Sudhir Narwal: सैनिक सम्मान के साथ शहीद सुधीर नरवाल का अंतिम संस्कार, हजारों नम आंखों से दी अंतिम विदाई

    Chhachhrauli News
    Chhachhrauli News: सैनिक सम्मान के साथ शहीद सुधीर नरवाल का अंतिम संस्कार, हजारों नम आंखों से दी अंतिम विदाई

    छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Martyr Sudhir Narwal: सैनिक सम्मान के साथ शहीद सुधीर नरवाल का किया गया अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि। जम्मू कश्मीर के डोडा में सड़क हादसे में शहीद हुए शेरपुर के सुधीर नरवाल का शव शनिवार को पैतृक गांव पहुंचा जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। स्थानीय नेताओं के साथ हजारों लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई दी। Chhachhrauli News

    बीते कल से शहीद के शव का इंतजार हो रहा था। शुक्रवार को खराब मौसम के चलते शव पैतृक गांव तक लेकर सेना नहीं पहुंच पाई। शनिवार को आर्मी के जवान राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने के लिए शेरपुर गांव पहुंच। शव घर पहुंचते ही चीख-पुकार शुरु हो गई। विलाप करती हुई मां और पत्नी मानने को ही तैयार नहीं थी कि सुधीर नरवाल शहीद हो चुके। क्योंकि कुछ महीने पहले ही छुट्टी बीताकर वापस गए और जल्द ही छुट्टी आने की बात सुधीर कह रहे थे। लेकिन सुधीर को यह पता नहीं था कि यह उसकी आखिरी छुट्टी होगी। गांव में हजारें की संख्या मैं लोग पहुंचे। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सेना के किसी भी जवान की शहादत से हुई क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता। Chhachhrauli News

    उन्होने कहा कि अब तो हर सुविधा है जिससे शहीदों के शव घर तक पहुंच रहे हैं लेकिन पहले सुविधाएं ना होने और सरकारों के ध्यान ना देने की वजह से शहीदों के शव भी घर तक नहीं पहुंच पाते थे। उन्होने कहा कि सुधीर के परिवार को इस क्षति से उभरने के लिए परमात्मा कृपा करें और सरकार हर सहयोग के लिए तैयार है। सुधीर का परिवार हमारा परिवार है। छोटे से 7 साल के मासूम जिसे अभी दुनियादारी का भी नहीं पता उसके सिर से पिता का साया उठ जाना अति क्षतिपूर्ण है। सुधीर के बाद अब परिवार में उसकी मां, पत्नी व 7 साल का बेटा रह गए हैं। सुधीर के पिता का कई साल पहले स्वर्गवास हो चुका है। मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बत्रा,एसडीएम छछरौली रोहित कुमार सहित अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे। Chhachhrauli News

    यह भी पढ़ें:– हांसी के पास दो बेटियों सहित ट्रेन की चपेट में आई महिला