राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया यात्री शेड का उद्घाटन

Narendra-Kashyap-2

 जनता की सुविधाओं का ख्याल रखना हमारी पहली प्राथमिकता है:नरेंद्र कश्यप

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कुमार कश्यप ने विक्रमादित्य सिंह मलिक(आईएएस) सीडीओ गाजियाबाद की मौजूदगी में तीन यात्री शेड का विधिवत नारियल फोड़कर और फीता काटकर,जनता को समर्पित किए।उनके प्रतिनिधि सौरव जायसवाल ने बताया कि यह सभी बस स्टॉप(यात्री शेड) राज्य मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप की विधायक निधि से तैयार किए गए हैं । जोकि जगह- जगह मुख्य स्थानों पर गाजियाबाद में तैयार किए गए हैं। यात्रीयों की सुविधाओं के लिए इन बस स्टॉप(यात्री शेड) के माध्यम से यात्रियों को बहुत सुविधाएं प्राप्त होंगी। जैसे कि गर्मी बारिश में भी अगर किसी को प्रतीक्षा करनी पड़े तो वह इस शेड के नीचे प्रतीक्षा कर सकता है।

राज्य मंत्री की निधि से निधि से पूरे शहर में करीब 10 बस स्टॉप बनाए गए हैं। जिनमे तीन का उद्धघाटन आज हुआ है। सोमवार सुबह 10:25 बजे पर राजनगर एक्सटेंशन चौराहा,10:30 बजे हापुड़ चुंगी और उसके बाद गोविंदपुरम में यात्री शेड का उद्घाटन किया। और जनता को समर्पित कर दिए गए। बाकी में अभी कार्य चल रहा है। इस अवसर पर राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जनता की सुविधाओं का ख्याल रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस तरह के बस स्टॉप (यात्री शेड)बनाने का उद्देश्य केवल यह है कि आम जनता को सुविधा उपलब्ध हो सके। आम जनता जो धूप एवं गर्मी ,बारिश में बसों की प्रतीक्षा में खड़ी रहती है।

उनके लिए यह बस स्टॉप (यात्री शेड) लाभदायक रहेंगे। बुजुर्गों, महिलाओ और बीमार व्यक्ति आराम से इसके अंदर बैठकर अपनी बस की प्रतीक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद गाजियाबाद के ही निवासी हैं और हमेशा उनकी निधि जनता के लिए ही समर्पित है।कहा कि भविष्य में भी वह जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में सौरव जायसवाल मंत्री प्रतिनिधि, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, विनीत शर्मा, नीरज त्यागी, मोनू त्यागी, सुनीत कश्यप, हर्ष त्यागी, नमन तनेजा ,मनीष मित्तल, आशुतोष कश्यप, ओम दत्त कौशिक, तनुज खन्ना, अनिल अरोड़ा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।