मोबाईल वीडियो बना सबूत, फाईनैंसर सहित 5 जनों के खिलाफ मामला दर्ज

Phillaur News
Crime News

मामला: कुछ दिन पहले कॉस्मैटिक कारोबारी द्वारा आत्महत्या करने का

  • उक्त मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं | Ludhian News

लुधियाना (सच कहूँँ/जसवीर सिंह गहल)। कुछ दिन पहले एक कॉस्मैटिक कारोबारी द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के मामले में पुलिस ने मोबाईल वीडियो (Mobile Video) के आधार पर मामला दर्ज किया है, जिसमें 5 जनों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक की पत्नी नेहा बजाज ने बताया कि उसके पति गौरव बजाज की 12 कूचा फील्ड गंज लुिधयाना में कॉस्मैटिक्स की दुकान है और वह काफी परेशान रहते थे, जिनको 19 सितंबर को फाईनैंसर मनी अरोड़ा, मोंटू, तम्बी, विशाल व सन्नी अरोड़ा मोबाईल पर धमकियां देने लगे और आरोपी उनके घर मे चक्कर काटने लगे और वह गौरव बजाज से पैसों की मांग करने लगे। Ludhian News

शिकायतकर्त्ता ने बताया कि 20 सितंबर को उक्त आरोपियों ने बार बार फोन कर उसके पति गौरव बजाज को धमकाया, जिससे परेशान होकर उसके पति ने शाम पौने 5 बजे के करीब के अन्दर ही बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नेहा ने बताया कि गौरव बजाज ने अपने मोबाइल में आत्महत्त्या करने से एक वीडियो बनाई थी, जिसमें गौरव बजाज ने उक्त आरोपियों के नाम लिए हैं। सहायक थानेदार जसवंत सिंह का कहना है कि मृतक गौरव बजाज की पत्नी नेहा बजाज के बयानों पर मनी अरोड़ा निवासी डिवीजन नम्बर 3, मोटू दवाईयों वाला निवासी दरेसी, तम्बी लाईनों वाला, विशाल बैक बैंचर्स वाला व सन्नी अरोड़ा मौचपुरा बाजार वाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। Ludhian News

सहायक थानेदार जसवंत सिंह का कहना है कि मृतक गौरव बजाज की पत्नी नेहा बजाज के बयानों पर मनी अरोड़ा निवासी डिवीजन नम्बर 3, मोटू दवाईयों वाला निवासी दरेसी, तम्बी लाईनों वाला, विशाल बैक बैंचर्स वाला व सन्नी अरोड़ा मौचपुरा बाजार वाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Ludhian News

यह भी पढ़ें:– पंजाब पुलिस की दक्षता बढ़ाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता की तकनीक लाई जाएगी : सीएम मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here