शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के छात्र मोहित गिल का फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ चयन

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया सफलता का श्रेय

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के छात्र मोहित गिल का फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। इस होनहार छात्र ने वर्ष 2021-22 में स्कूल से बारहवीं नॉन मेडिकल में उत्तीर्ण की। इस छात्र ने कक्षा छठी में शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल में प्रवेश लिया और 12वीं कक्षा तक की शिक्षा यहीं से सम्पन्न की। आरम्भ से ही यह छात्र बहुमुखी प्रतिभा का धनी रहा। अपनी मेहनत की बदौलत बिना किसी कोचिंग के केवल स्कूल में पढ़कर ही एन.डी.ए. (150 कोर्स) ब्राँच एयरफोर्स फ्लाइंग, पोस्ट (फ्लाइंग आॅफिसर) के पद को प्राप्त कर स्कूल एवं माता-पिता का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें:– जैसे ही पूज्य गुरु जी Live आते हैं वैसे मोबाइल में बजने लगती है घंटी

मोहित गिल ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए बताया कि यह सब पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा एवं समय-समय पर दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स की बदौलत ही संभव हो पाया। मोहित गिल की माता ने अपने बेटे की अभूतपूर्व सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि यह सब स्कूल प्रबंधकीय कमेटी, स्कूल प्रशासक, प्रधानाचार्य एवं स्कूल स्टाफ की मेहनत, लगन व उचित मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि मोहित आज सफलता के इस मुकाम पर पहुँच पाया है। इसके लिए इन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मोहित गिल की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधकीय कमेटी, स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां एवं समस्त स्कूल स्टाफ ने हार्दिक बधाई दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here