असीम श्रद्धा के सामने छोटा पड़ा दिल्ली का जापानी पार्क

दिल्ली। जापानी पार्क में इस पार्क में आज तक शायद ही कभी इतनी भीड़ हुई हो, जितनी रविवार को पूज्य परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के जन्ममाह के उपलक्ष्य में आयोजित भंडारे में हुई। यहां संगत इतनी अधिक पहुंची कि संगत के लिए कई एकड़ में बनाया गया पंडाल भी छोटा पड़ गया। सत्संग-भंडारे में संगत को लंगर में मटर-पनीर की सब्जी-रोटी के साथ बर्फी का प्रसाद भी वितरित किया गया। जापानी पार्क में दिल्ली की संगत की ओर से भंडारे की बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई थी। कई एकड़ में पंडाल लगाने के साथ पंडाल के बाहरी व भीतरी क्षेत्र में भव्य सजावट भी की गई थी। पूज्य गुरुजी ने दिल्ली में सत्संग-भंडारे की व्यवस्थाओं की खूब सराहना की।

up

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।