Kuchera, Nagaur Accident : करंट लगने से माँ-बेटा और बहू की मौत!

Nagaur News

Kuchera, Nagaur Accident: नागौर (ब्यूरो)। राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र के ईग्यार गांव की सरहद में बुधवार सुबह करंट लगने से माँ, बेटे व बहू की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कुचेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शव कुचेरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाए। Nagaur News

बाइक पर खेत में गए थे चारा लेने | Nagaur News

जानकारी के अनुसार, ईग्यार निवासी हरेन्द्र (32) पुत्र हनुमान राम मेघवाल, उसकी पत्नी सीमा (25) और माँ कंवराई (50) बाइक पर सवार होकर कृषि कार्य करने व खेत से पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे थे। खेत में प्रवेश करने से ठीक पहले विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से करंट लगने से तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कुचेरा थानाधिकारी मुकेश चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम के लिए शव को कुचेरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।

इधर, हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण कुचेरा सरकारी अस्पताल में पहुंच गए। ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। हरेंद्र के 10 व 12 साल के दो बेटे और 14 साल की बेटी है। अजमेर डिस्कॉम के जेईएन सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि हमें हादसे की सूचना मिली है। इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शोक जताया है। वहीं हादसे पर महिला और बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने संवेदना जताई है। Nagaur News

US Accident News: एक साथ भिड़ी कई कारें, 4 भारतीय जिंदा जले, पहचानना हुआ मुश्किल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here