Haryana Assembly Election: पहलवानी छोड़ राजनीति में उतरे विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया! कांग्रेस की इन सीटों से लड़ेंगे चुनाव : रिपोर्ट

Haryana Assembly Election

Haryana Assembly Election 2024: चंडीगढ़ (एजेंसी)। पहलवानी में काफी उठापटक के बाद आखिकर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat ) ने अब हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है, उनके जुलाना सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीदें जताई जा रही हैं, वहीं बजरंग पुनिया के भी बादली से चुनाव लड़ने की उम्मीदें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति बुधवार या गुरुवार को पहलवानों के नामों को मंजूरी दे सकती है। रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस ने कहा, ‘‘उनकी उम्मीदवारी पर जल्द ही घोषणा हो सकती है।’’ Haryana Assembly Election

चुनावों को लेकर बजरंग पुनिया और विनेश फोगट ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि बादली कांग्रेस की सीट है, जिस पर बजरंग पुनिया चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि जुलाना पर फिलहाल जननायक जनता पार्टी के अमरजीत ढांडा का कब्जा है। रिपोर्ट के अनुसार वाकिफकार लोगों के हवाले से बताया गया है कि विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जबकि कांग्रेस चाहती थी कि वह गुरुग्राम के नजदीक वाली सीट से चुनाव लड़ें।

कांग्रेस इस बात पर चुप्पी साधे हुए है | Haryana Assembly Election

कांग्रेस इस बात पर चुप्पी साधे हुए है कि पुनिया और फोगाट को मैदान में उतारा जाए या नहीं! एआईसीसी महासचिव प्रभारी हरियाणा दीपक बाबरिया ने मंगलवार को कहा कि गुरुवार तक स्पष्टता प्रदान की जाएगी। इस संबंध में कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फोगाट और पुनिया के साथ गांधी की एक तस्वीर भी साझा की। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया यौन उत्पीड़न के आरोपों पर भाजपा नेता बजरंग पुनिया के खिलाफ पहलवानों के विरोध का हिस्सा थे।

साथ ही विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम स्वर्ण पदक मुकाबले से अयोग्य घोषित होने के एक दिन बाद एक खिलाड़ी के रूप में अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी। फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था। उनके घर लौटने के बाद से इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह अपनी चचेरी बहन बबीता की तरह सक्रिय राजनीति में प्रवेश करेंगी जो भाजपा विधायक हैं। Haryana Assembly Election

Haryana News: सीएम के चेहरे को लेकर कुमारी सैलजा का आया बड़ा ब्यान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here