सांसद ने सीएचसी में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान टीबी रोगियों को किया पोषाहार किट का वितरण

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। सांसद डा. भोला सिंह ने सीएचसी में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान 15 टीबी रोगियों को पोषाहार किट का वितरण किया। (Bulandshahr) शनिवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सांसद डा. भोला सिंह ने फीता काटकर किया। सांसद ने मौजूद लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं सांसद ने प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत अस्पताल में मौजूद 15 टीवी रोगियों को पोषाहार किट का वितरण किया।

यह भी पढ़ें:– बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचे नुकसान का तहसीलदार ने किया निरीक्षण

सीएचसी प्रभारी डा. विपिन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 350 रोगियों का उपचार व दवाइयों का वितरण किया गया। वहीं कुछ मरीजों को बुखार की समस्या होने पर कोविड व खून जांच भी कराई गई। (Bulandshahr) इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सारिका त्यागी, अमित त्यागी उर्फ मोनू भैया, राजीव लोधी, रवि सिंघल, नीरज त्यागी, विजय लोधी, विक्रांत त्यागी, डा. हिमांशु, डा. रितु मित्तल, डा. शिवानी दिलशाद व डा. विनीत त्यागी आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।