9 जनवरी को सलाबतपुरा में पवित्र भंडारे का नामचर्चा।

holy Bhandara in Salabatpura sachkahoon

सच कहूँ न्यूज, बठिंडा। पंजाब की साध-संगत पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह को समर्पित भंडारा शाह सतनाम जी धाम राजगढ़-सलाबतपुरा (बठिंडा) में 9 जनवरी दिन रविवार को नामचर्चा आयोजित कर मनाएगी। नामचर्चा के लिए राज्य की साध-संगत में भारी उत्साह है। साध-संगत की सुविधाओं के लिए तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान कोरोना संबंधी सरकार की हिदायतों की पालना की जाएगी। इस पवित्र अवतार माह की खुशी में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर साल नामचर्चा आयोजित कर भंडारा मनाती है। इस मौके जरूरतमंदों की मदद सहित मानवता भलाई के अनेक कार्य किए जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने 25 जनवरी 1919 को इस पावन धरा पर अवतार धारण किया था। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 30 वर्ष अलग-अलग राज्यों में सत्संग फरमाकर 11 लाख से अधिक लोगों को नाम-शब्द दिया और उनको नशों और अन्य बुराईयों से मुक्त किया। आप जी फरमाते हैं कि परमात्मा एक है और सारी सृष्टि उसकी संतान है। सभी को प्रेम और भाईचारे के साथ जिंदगी व्यत्तीत करनी चाहिए। कोई ऊंच-नीच, छोटा-बड़ा नहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।