बठिंडा के अस्पताल से 4 दिन का बच्चा चोरी

नर्स बनकर आई थी बच्चे को चोरी करने वाली महिलाएं

  • बच्चे को टीका लगाने का बहाना बनाकर हुई फुर्र

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) यहां के सिविल अस्पताल में स्थित जच्चा-बच्चा अस्पताल में से रविवार दोपहर दो अज्ञात महिलाएं 4 दिन का एक नवजात बच्चा चोरी कर फरार हो गई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक की जा रही है। बच्चे को उठाकर ले जाने वाली महिलाएं नकली नर्स बनकर अस्पताल में आई थी। इस घटना के बाद सरकारी अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। बच्चे की मां बबली समेत पिता प्रमोद और अन्य पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर स्थानीय थाने से पुलिसकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंच बच्चे की मां से पूछताछ की। बच्चा चोरी होने संबंधी जानकारी देते हुए रोती बिलखती मां बबली ने पुलिस को बताया कि एक दिसंबर को उन्होंने बेटे को जन्म दिया था।

यह भी पढ़ें:– अंबाला में पंजाब के बिजनेसमैन से 22 लाख की ठगी

एक 20 वर्षीय महिला मुस्कान को बच्चे की देखभाल के लिए अस्पताल में साथ रखा था। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे एक युवती उनके बेड के पास पहुंची। युवती ने उन्हें अपनी पहचान नर्स के रूप में बताई और बच्चे को नीचे ले जाकर एक जरूरी इंजेक्शन लगाना बताया। इसके बाद बबली ने अपने बच्चे को भतीजी मुस्कान की गोद में पकड़ाया। नर्स मुस्कान को साथ नीचे ले गई। नर्स बनी चोर युवती ने नवजात बच्चे को नीचे लाने के बाद मुस्कान को गुमराह करने के लिए उसे बबली से उसका आधार कार्ड लाने को कहा। मुस्कान अपनी बुआ बबली से आधार कार्ड लेने वापस लौटी और पीछे से युवती अपनी महिला साथी समेत अस्पताल के बरामदे से होते हुए बच्चा चोरी कर फरार हो गई। मुस्कान वापस नीचे लौटी तो न तो उसे नर्स बनी युवती दिखी और न ही अपना भाई किसी की गोद में नजर आया।

इसके बाद उसने तुरंत बुआ बबली और अन्य पारिवारिक सदस्यों को सूचना दी। नवजात बच्चे की मां से पूछताछ के बाद पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में चेहरे पर मास्क लगाए करीब 24-25 वर्षीय एक युवती और चेहरे व सिर को मफलर व शॉल से ढके हुए एक महिला बच्चा चोरी कर फरार होती कैद हुई हैं। बच्चे को युवती ने गोद में लिया हुआ है और उसकी साथी महिला उससे दो कदम आगे चलती दिख रही है। दोनों महिला चोर बिना डरे पेशेवर तरीके से बच्चे को अस्पताल के बरामदे से चोरी कर फरार होती कैमरे में कैद हुई हैं। पुलिस ने वायरलेस पर तुरंत मैसेज फ्लैश कर पीसीआर टीम और सभी थानों की पेट्रोलिंग टीम को घटना की सूचना दी।

बठिंडा पुलिस जिले की सीमा, आॅटो स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत आसपास की सभी जगहों पर सर्च में जुटी है, ताकि महिलाओं को समय रहते काबू कर बच्चे को सुरक्षित बरामद किया जा सके। शाम करीब सवा 4 बजे तक पुलिस न तो महिला चोरों को काबू कर सकी और न ही बच्चे के संबंध में कोई जानकारी हाथ लगी है। थाना पुलिस अज्ञात महिला चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।

पुलिस टीमें जांच में जुटी : डीएसपी

डीएसपी सिटी-1 विश्वजीत सिंह मान ने बताया कि उन्हें बच्चा चोरी होने के बारे में सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। उनकी ओर से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी करने का क्या मकसद था, कोई रंजिश या और, वह जांच के बाद पता चलेगा। उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ और थाना कोतवाली की पुलिस जांच में जुट गई हैं। डीएसपी ने बताया कि इस संबंधी पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here