नूरे जलाल है छा गया सतगुुरु प्यारा आ गया…

Guru ji

सच कहूँ/तरसेम सिंह
जाखल। डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों की साध-संगत के लिए 17 जून का सूरज एक अलौकिक प्रकाश के साथ-साथ खुशनुमा मौसम के साथ उदय हुआ। जैसे ही सोशल मीडिया पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के यूपी के बरनावा आश्रम में आगमन का पता चला तो डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। सब के मुरझाए चेहरे खिल उठे। बच्चे से लेकर बूढ़े तक नाच उठे। और मुर्शिद जी के आगमन की खुशी में साध-संगत ने अपने घरों और आसपास में लड्डू और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां 30 दिन की पैरोल मिलने के बाद शुक्रवार को शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) पधारे। इस दौरान सोशल मीडिया पर एमएसजी की धूम मच गई। सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर लोगों ने पूज्य गुरु जी का पावन स्वरूप के स्टेटस और प्रोफाइल फोटो लगा ली।

पूज्य गुरु जी ने दोपहर 12 बजे अपने आॅफिशियल यू ट्यूब चैनल पर साध-संगत से रूबरू होकर करोड़ों लोगों के दिलों में ठंडक पहुंचाई। पूज्य गुरु जी के आगमन के पश्चात साध-संगत ब्लॉक जाखल में खुशी का अलग ही नजारा देखने का मिल रहा है। जहां गांव में नामचर्चाओं का आयोजन कर डेरा श्रद्धालु ने मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी। वहीं देर शाम को भूना रोड पर स्थित नामचर्चा घर में आयोजित एक कार्यक्रम में पूज्य गुरु जी के भजन डीजे पर चला कर रंगोलियां बनाई और घी के दिए जलाए। डेरा श्रद्धालुओं ने देसी घी के दीये जलाकर मोस्ट वेलकम एमएसजी लिखा और भजनों पर भंगड़ा डालकर खुशी मनाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here